याचना नही अब रण होगा ,
संघर्ष बड़ा भीषण होगा ।
अब तक तो सहते आए हैं ,
अब और नही सह पाएंगे ,
हिंसा से अब तक दूर रहे,
अब और नही रह पाएंगे
मारेंगे या मर जायेंगे ,
जन जन का ये ही प्रण होगा।
याचना नही अब रण होगा ,
संघर्ष बड़ा भीषण होगा ।
हमने देखें हैं आसमान से
टूट के गिरते तारों को ,
लुटती अस्मत माताओं की
यतीम बच्चे बेचारों को
लाचार नही अब द्रौपदी भी
अब न ही चीर हरण होगा।
याचना नही अब रण होगा ,
संघर्ष बड़ा भीषण होगा ।
आतंक की आंधी के समक्ष
उम्मीद के दिए जलाये हैं ,
तुफानो से लड़ने के लिए
सीना फौलादी लाये हैं ,
भारत माँ की पवन भूमि पर
फिर से जनगनमन होगा ।
याचना नही अब रण होगा ,
संघर्ष बड़ा भीषण होगा ।
बकबक,बतकही,बैठकबाजी और उल जुलूल बातों से निकली कुछ नई विचारधाराओं का संयोग किसी लंतरान को जन्म देता है । इलाहाबाद ने कई लंतराम जन्में हैं चाहे वो बच्चन हों,कमलेश्नर हों,फिराक हों,या फिर अकबर इलाहाबादी हों...इन्ही लंतरानों की परिपाटी और धाती को संजोने के लिए निकला हूं अपने साथ लंतरानों की फौज लेकर...।
गुरुवार, 4 दिसंबर 2008
सोमवार, 1 दिसंबर 2008
सोमवार, 13 अक्टूबर 2008
गुज़र जाएगा ये पल भी .......
पुराने कल की तरह से गुज़र जाएगा ये पल भी ,
नया फिर हादसा कोई कर जाएगा ये पल भी ।
यंहा मासूमियत की ओट में होते हैं कत्ले-आम ,
अगर बैठे रहे यूँ ही तो मर जाएगा ये पल भी ।
अगर हो हौसला दिल में दरकती हैं दीवारें भी,
नही तो साथ चलने से मुकर जाएगा ये पल भी ।
पुराने कल की तरह से गुज़र जाएगा ये पल भी .
नया फिर हादसा कोई कर जाएगा ये पल भी ।
यंहा मासूमियत की ओट में होते हैं कत्ले-आम ,
अगर बैठे रहे यूँ ही तो मर जाएगा ये पल भी ।
अगर हो हौसला दिल में दरकती हैं दीवारें भी,
नही तो साथ चलने से मुकर जाएगा ये पल भी ।
पुराने कल की तरह से गुज़र जाएगा ये पल भी .
शुक्रवार, 12 सितंबर 2008
अपना मोहल्ला
बुधवार, 10 सितंबर 2008
mai chahunga
मै चाहूँगा की तुमसे मेरी आँखें चार हो जाए ,
किसी भी मोड़ पे तुमसे मेरी तकरार हो जाए .
तुम्हारा दिल जो पत्थर है तो सुन लो ये ख़बर तुम भी ,
मुहब्बत का मै खंजर हूँ जो दिल के पर हो जाए .
न देखो गिद्ध की नजरो से हमको तुम मेरे हम दम ,
मै हूँ वो शख्श जिसपे वार सब बेकार हो जाए ।
न डूबेगी मेरी कश्ती बचा लूँगा ये निश्चित है ,
मगर ये शर्त भी है तू अगर पतवार हो जाए ।
मै चाहूँगा की तुमसे ..............................................
किसी भी मोड़ पे तुमसे मेरी तकरार हो जाए .
तुम्हारा दिल जो पत्थर है तो सुन लो ये ख़बर तुम भी ,
मुहब्बत का मै खंजर हूँ जो दिल के पर हो जाए .
न देखो गिद्ध की नजरो से हमको तुम मेरे हम दम ,
मै हूँ वो शख्श जिसपे वार सब बेकार हो जाए ।
न डूबेगी मेरी कश्ती बचा लूँगा ये निश्चित है ,
मगर ये शर्त भी है तू अगर पतवार हो जाए ।
मै चाहूँगा की तुमसे ..............................................
सदस्यता लें
संदेश (Atom)