भाषावाद ने अक्ल को बांटा,जातिवाद ने देश,
दोनों का नंगा नाच हो रहा देख सके तो देख!
महाराष्ट्र में मनसे पीटे,कर्नाटक करे बवाल,
क्या एक देश के हैं हम सब सरकार से बड़ा सवाल?
कर्नाटक में छात्रों के संग हो रही मारामारी,
कान में ऊँगली डाल के सो रही दलित कुमारी!
भाषावाद और क्षेत्रवाद चल रहे हैं सीना तान,
फिर भी देश महान है अपना, फिर भी देश महान!
दुर्वाशा का श्राप हो गया
बहुत बड़ा अभिशाप हो गया,
युपी.बिहार का होना
अपने ही देश में पाप हो गया!
2 टिप्पणियां:
kya shi likha hai guru..vah-vah
maya manmohan aur soniya tumse kare guhar...
band karao atyachar,band karao atyachar..
एक टिप्पणी भेजें